Home > Archived > अवैध रेत का परिवहन कर रहे टैक्टर ट्राली ने छात्रा को कुचला, मौत

अवैध रेत का परिवहन कर रहे टैक्टर ट्राली ने छात्रा को कुचला, मौत

अवैध रेत का परिवहन कर रहे टैक्टर ट्राली ने छात्रा को कुचला, मौत
X

मुरैना, 17 नवम्बर । गुरूवार सुबह अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्रॉली ने 11वीं की एक छात्रा को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगो ने के.एस. चौराहा एनएच-3 पर जाम लगा दिया। जिसके चलते जाम लगभग दो घंटे तक रहा। जानकारी के अनुसार कक्षा 11वीं की छात्रा जूली भदौरिया गुरूवार सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी।

इसी दौरान अवैध रेत भरकर ले जा रही एक टैक्टर ट्राली ने जूली को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का आरोप है कि जिले में पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से हाई कोर्ट की रोक के बाद भी चम्बल में अवैध रेत का परिवहन जारी है। रेत माफिया के लोग अपने वाहनों को इतनी तेजी से लाते है कि किसी को भी अपने चपेट में ले लेते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने आरोपी ट्रेक्टर चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया जिसके बाद ही जाम खोला गया। गौरतलब हैं कि दो दिन पहले भी स्टेशन रोड थाने के गंज रामपुर मोड़ पर एक छात्र को रेत से भरे ट्रेक्टर ने कुचल दिया था।


Updated : 17 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top