Home > Archived > बनारस में बन्द फ्लाप शो, कांग्रेस ने निकाला जन आक्रोश मार्च

बनारस में बन्द फ्लाप शो, कांग्रेस ने निकाला जन आक्रोश मार्च

वाराणसी, 28 नवम्बर । नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को विपक्ष के भारत बन्द में शामिल होने के बजाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया। उधर विपक्ष का भारत बंद बनारस में फ्लाप शो साबित हुआ। दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रही। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले नदेसर स्थित मिण्ट हाउस पर पूर्वान्ह से कार्यकर्ताओं का आना-जाना शुरू हो गया। दोपहर तक संख्या सौ तक न पहुंचने पर नेता चिन्तित दिखे लेकिन अपरान्ह में पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा गोस्वामी, पूर्व सांसद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. राजेश मिश्र, पिंडरा विधायक अजय राय के आने के बाद नेताओं में उत्साह दिखने लगा। बड़े नेताओं के आने के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

इसके बाद कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय के गेट पर पहुंचकर पदयात्रा का समापन कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे ही इतना बड़ा कदम उठा दिया। आज देश का प्रत्येक आदमी पैसों के लिए बैंकों में कतार लगाए खड़ा है। किसान, नौजवान, बुनकर, मजदूर सभी निर्णय से भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस नोट बन्दी और कालेधन के खिलाफ उठाये गये कदम का विरोध नहीं कर रही। पूरा देश चाहता है कि काला धन देश से समाप्त हो।

Updated : 28 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top