Home > Archived > निर्माण कार्यों के लिए 82.39 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

निर्माण कार्यों के लिए 82.39 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

धार। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमन् शुक्ला द्वारा कुल 16 निर्माण कार्यो के लिए 82 लाख 39 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इनमें जनपद पंचायत बदनावर में 9 मुक्तिधाम शेड निर्माण एवं ग्राउण्ड लेवलिंग कार्यो के लिए 15 लाख 39 हजार रूपये, विधानसभा बदनावर, धार व धरमपुरी में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र हेतु 5 ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के लिए कार्य के लिए 41 लाख 4 हजार रूपये तथा विधानसभा सरदारपुर में 2 आंगनवाडी भवन निर्माण कार्यो के लिए 15 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत पडुनिया व पडुनिया के ग्राम भाटखरेली, ग्राम पंचायत हनुमत्या के ग्राम बामनियारूण्ड, गूलरीपाडा, आंजनाखेडी व बावडिया,ग्राम पंचायत बेगंदा, ग्राम पंचायतज छायनखुर्द के ग्राम गोपालखेडी व ग्राम पंचमुखी में मुक्तिधाम शेड निर्माण एवं ग्राउण्ड लेवलिंग, प्रत्येक कार्य के लिए 1-1 लाख 71-71 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बदनावर की ग्राम पंचायत तीसगांव व बिलौदा, धार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटावद व तोरनोद तथा विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी की ग्राम पंचायत पगारा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक कार्य के लिए 12-12 लाख 85-85 हजार रूपये तथा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर की ग्राम पंचायत बोडिया व तिरला के ग्राम खोखलमाता व मनास्या में आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य के लिए 7-7 लाख 80-80 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि शामिल है।

Updated : 4 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top