Home > Archived > सुशासन दिवस, सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी

सुशासन दिवस, सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी

सुशासन दिवस, सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी
X

सुशासन दिवस, सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी

भिण्ड, 23 दिसम्बर । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना है। इसे लेकर जिलाधीश डॉ. इलैया राजा टी. ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। संयुक्त जिलाधीश उमेश शुक्ला द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सुशासन दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों पर सुशासन की शपथ का आयोजन किया जाए। शपथ का प्रारुप विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित कर दिया गया है। इसी प्रकार, जिले में 24 से 30 दिसम्बर के बीच जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जाए। इस सप्ताह के अंतर्गत ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों का चयन कर उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्य के लिए सम्मानित करने की व्यवस्था की जाए।

Updated : 23 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top