Home > Archived > अवैध गोदामों पर कार्रवाई की मुहिम पड़ी ठंडी

अवैध गोदामों पर कार्रवाई की मुहिम पड़ी ठंडी

जबलपुर। बल्देवबाग में अवैध गोदामों पर छापा मारने के बाद प्रशासन की मुहिम ठंडी हो गई। हैरानी की बात यह है कि पूरे जिले में इस तरह के गोदामों पर कार्रवाई करने संकल्पित प्रशासन ने इस कार्रवाई के बाद चुप्पी साध ली जबकि घनी आबादी के बीच बने तेल, कागज, टायर व अन्य ज्वलशील वस्तुओं की गोदाम कभी भी बड़ हादसे का कारण बन सकते हैं।

प्रशासन व नगर निगम की टीम ने विगत दिनों बल्देवबाग में छापा मार कार्रवाई करने के बाद गोदाम संचालकों व भवन मालिकों को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वहां आज भी कागज, टायर, तेल जैसी ज्वलनशील सामग्रियों के ट्रक-टेंकर खाली होने की धमा चौकड़ी मची रहती है।

लोडिंग का काम रात के अंधेरे में होता है जिससे लोगों का घरों में सोना, रहना हराम है। बारुद के ढेर पर बैठे रहने के कारण 24 घंटे जान सांसत में अटकी रहती है। जबकि रहवासी क्षेत्रों में गैस, कैरोसीन, रंग, पेंट, थिनर, डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल, लकड़ी के टाल, कागज, टायर जैसी ज्वलनशील पदार्थों की गोदामें संचालित नहीं की जा सकती।

Updated : 13 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top