Home > Archived > भारतीय सीनियर पुरूष हाकी टीम का राष्ट्रीय शिविर बेंगलुरु में

भारतीय सीनियर पुरूष हाकी टीम का राष्ट्रीय शिविर बेंगलुरु में

भारतीय सीनियर पुरूष हाकी टीम का राष्ट्रीय शिविर बेंगलुरु में
X

नई दिल्ली। भारतीय सीनियर पुरूष हाकी टीम के संभावित कोर खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर बेंगलुरु में लगाया जायेगा। चार हफ्ते तक चलने वाला यह शिविर मलेशिया में अगले महीने होने वाली चौथी पुरूष एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी की तैयारी के लिए है।

शिविर में 26 संभावित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें कप्तान पीआर श्रीजेश, सरदार सिंह, आकाशदीप सिंह, चिंगलेनसेना सिंह, दानिश मुज्तबा, सुरेंदर कुमार, अभिनव कुमार पांडे, आकाश चिक्ते, रूपिंदर पाल सिंह, प्रदीप मोर, जसजीत कौर कुलर, बीरेंद्र लाकड़ा, सतबीर सिंह, धर्मवीर सिंह, तलविंदर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मोहम्मद आमिर खान, अफ्फान यूसुफ, मनप्रीत सिंह, वीआर रघुनाथ, एसवी सुनील, देविंदर वाल्मिकी, निकिन थिमैया, एसके उथप्पा, कोथाजीत सिंह और रमनदीप सिंह शामिल हैं। शिविर के दौरान फिटनेस, कौशल, रणनीति पर जोर देने के अलावा रियो ओलंपिक में टीम के सामने आई चुनौतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

Updated : 16 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top