Home > Archived > Google Allo Vs Whatsapp: गूगल ने लांच किया इंस्टैंट मैसेजिंग एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध, व्हाट्सएप को टक्कर देने की तैयारी

Google Allo Vs Whatsapp: गूगल ने लांच किया इंस्टैंट मैसेजिंग एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध, व्हाट्सएप को टक्कर देने की तैयारी

Google Allo Vs Whatsapp: गूगल ने लांच किया इंस्टैंट मैसेजिंग एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध, व्हाट्सएप को टक्कर देने की तैयारी
X

गूगल ने हाल ही में एक नया मैसेजिंग ऐप लांच किया हैं, नया एप "Google Allo" अब प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. हम आपको बताते हैं कि ये व्हाट्सएप से अलग कैसे है. और लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के बाजार में कैसे सेंध लगा सकता है.

गूगल ऐसिस्टेंट - वर्चुअल ऐसिस्टेंट इंटरनेट से जानकारियां लाकर आपको चैट के जरिए देगा. व्हाट्सऐप में यह फीचर नहीं हैं.

डबल टिक - ऐलो ऐप में भी व्हाट्सएप जैसा डबल टिक वाला फॉर्मूला है

इमेज रिकॉग्निशन - गूगल ने इसमें गूगल इमेज रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर दिया है. जिससे यह फोटो के माध्यम से फर्क कर सकेगा।

ऑटोमैटिक रिसपॉन्स - गूगल ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स का फीचर Google Allo को WhatsApp से अलग बनाता है व्हाट्सएप में ऐसा कोई भी फीचर नहीं है.

ग्रुप मैसेजिंग - म्यूट और नोटिफिकेशन कंट्रोल, ग्रुप फोटो, फोन नंबर, ब्लॉक ऑप्शन और अटैच्ड मीडिया ऑप्शन्स मिलेंगे।

सिक्योरिटी - Google Allo में सिक्योरिटी के लिए एक अलग इनकॉग्निटो मोड दिया गया है. इसमें एंड टु एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है.

टाइमर - इसके माध्यम से मैसेज को ऑटोमेटिकली दोनों तरफ से डिलीट कर सकते हैं, जैसे 3 मिनट का टाइमर लगाया तो दोनों तरफ के मैसेज खुद से डीलिट हो जाएंगे.

इंस्टैंट मैसेजिंग एप की कुछ झलकियां, आप भी करें और ले अनुभव...


*****

Swadesh News


Promote your Page too

Updated : 21 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top