Home > Archived > भारत बना अंडर 18 एशिया कप हॉकी चैंपियन, बांग्लादेश को 5-4 से हराया

भारत बना अंडर 18 एशिया कप हॉकी चैंपियन, बांग्लादेश को 5-4 से हराया

भारत बना अंडर 18 एशिया कप हॉकी चैंपियन, बांग्लादेश को 5-4 से हराया
X

नई दिल्ली | ढाका में आयोजित अंडर-18 हाॅकी एशिया कप में शुक्रवार को भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश की टीम को करारी शिकस्त देते हुये कप पर कब्जा कर लिया। भारत ने इसके पहले पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।शुरूआती दौर से ही भारतीय हाॅकी टीम बांग्लादेश की टीम पर हावी रही थी। टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुये विजयश्री हांसिल की।

गुरूवार को भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम से मुकाबला किया था। रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कराने के बाद भारत के मिडफील्डर कुंवर दिलराज सिंह को मैन आॅफ द मैच चुना गया था।

पाकिस्तान पर जीत दर्ज कराने के बाद से ही भारतीय टीम के खिलाड़ी उत्साहित थे और उन्होंने शुक्रवार को बांग्लादेश को 5-4 से करारी हार देकर एशिया कप पर कब्जा कर लिया। टीम की जीत पर देश में जश्न का माहौल है।

Updated : 30 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top