Home > Archived > 'नेकी की दीवार' की परिकल्पना पर आधारित कार्यक्रम कल

'नेकी की दीवार' की परिकल्पना पर आधारित कार्यक्रम कल

आनंद विभाग के निर्देश पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिला मुख्यालय पर स्टेडियम परिसर में होगा आयोजन
जिलाधीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश
भिण्ड। जिलाधीश डॉ. इलैया राजा टी ने राज्य शासन के आनंद विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के क्रम में 'नेकी की दीवार' की परिकल्पना पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम 14 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम परिसर भिण्ड पर आयोजित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था लगाने के प्रबंध किए जाएंगे। जिलाधीश ने आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। साथ ही विभागवार जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
सीईओ जिला पंचायत प्रवीण सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार आनंद विभाग की नेकी की दीवार की परिकल्पना पर आधारित कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमएचओ, सीएमओ नगर पालिका, खेल अधिकारी, सहायक संचालक जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, आदि विभागों को दायित्व सौंप दिए गए है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जनवरी को सुबह 11.30 बजे संबोधित करेंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में एलईडी की व्यवस्था नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। जिस पर सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित लोग देख सकेंगे। इसीप्रकार सीएमओ नगर पालिका द्वारा टेंट, माईक, कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। इसीप्रकार कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने की पहल की जाएगी। इसीप्रकार खेल एवं युवा कल्याण तथा महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन सभी गतिविधियों की मानीटरिंग जिला पंचायत सीईओ प्रवीण सिंह करेंगे।

Updated : 13 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top