Home > Archived > संस्कार बेली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

संस्कार बेली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

संस्कार बेली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
X

भिण्ड जिलाधीश तथा एसपी हुए कार्यक्रम में शामिल

आलमपुर।
आलमपुर कस्बे में संचालित संस्कार बेली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड जिलाधीश डॉ. इलैया टी राजा तथा पुलिस अधीक्षक भिण्ड अनिल सिंह कुशवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्व प्रथम कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल कर पूजा अर्चना की इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती वंदना के पश्चात छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुती की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें देख कर समूचा पण्डाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। और उपस्थित जन समूह ने कार्यक्रमों की तहेदिल से तारीफ की।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पधारे भिण्ड जिलाधीश डॉ. इलैया टी राजा ने कहा कि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को देख कर आज मुझे लग रहा कि जैसा विद्यालय का नाम है बैसे बच्चों में संस्कार है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हम केबल इतना संदेश देना चाहिते है। कि बच्चे मेहनत कर पढ़ें, गुरुओं का सम्मान करें और नकल की प्रवत्ती को त्यागे।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने कहा कि बच्चे दो लोगों का नाम रोशन करते है। पहला माता पिता का और दूसरा गुरू का इसलिए बच्चे मेहनत कर अपने माता पिता के साथ-साथ गुरू का नाम रोशन कर आलमपुर को समूचे जिले में शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्र बिन्दु बनाएं और आलमपुर का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संरक्षक उमाशंकर चौधरी संतू भैय्या एवं विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने जिलाधीश डॉ. इलैया टी राजा तथा पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम एलके पाण्डेय, एसडीओपी अवनीश बंसल, नगर निरीक्षक रामनरेश यादव, गजेन्द्र सिंह चौहानए, कप्तान सिंह कौरव, सुरेश सिंह कौरव, मोनू महाजन, डॉ. जण्डेल सिंह कुशवाह, बादाम सिंह बुंदेला, उत्तम चौधरी, जितेन्द्र सिंह कौरव पार्षद, भानुप्रताप कौरव पार्षद, हरचरण रायकवार सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Updated : 14 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top