Home > Archived > फैशन के अनुसार करे कपड़ो के रंग का चुनाव

फैशन के अनुसार करे कपड़ो के रंग का चुनाव

फैशन के अनुसार करे कपड़ो के रंग का चुनाव
X


लड़कियों में लेटेस्ट फैशन का बहुत क्रेज़ रहता है। वह अपने आप को फैशनेबल दिखाने के लिए कपडे हेयरस्टाइल, फुटवियर, एक्सैसरी, शेड्स और यहां तक की ड्रैसिस के कलर भी बदलती रहती हैं। नए फैशन की बात करें तो आजकल काले रंग के फैशन की जगह कुछ और रंगो ने ले ली है तो आइये जानतें हैं....


रैड कलर सिल्क गाउन में बहुत अच्छा लगता है. इस स्टाइल कलर को लड़किया बहुत पसंद करती है।
डार्क ग्रीन यानि ऑलिव ग्रीन कलर के फैशन को बहुत लड़किया कॉपी कर रही हैं. लड़कियों पर यह रंग खूब जचता है।
आजकल शिमरी गोल्डन कलर के आउटफिट्स खूब ट्रैंड में है। पार्टी और फंक्शन में इस कलर की ड्रैस में लड़किया बहुत खूबसूरत लगती हैं।
नीले रंग की आउटफिट्स आजकल बहुत फैशन में हैं. पार्टी के लिए यह रंग बहुत अच्छा लगता है।
भारत की दुल्हनें ब्राइट कलर में बहुत अच्छी लगती हैं। रानी कलर के लहंगे में यह शेड बहुत पसंद किए जाते हैं।

ब्राउन और रैड के मेल से बना यह शेड आजकल खूब फैशन ट्रैंड में है। इस कलर के गाउन हो या वुलेन क्लॉथ यह रंग हर लड़की पर जचता है।

Updated : 15 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top