Home > Archived > ऐसे पहने परफेक्ट साड़ी

ऐसे पहने परफेक्ट साड़ी

ऐसे पहने परफेक्ट साड़ी
X


अधिकतर सभी महिलाएं साड़ी पहनती हैं, कुछ महिलाओं पर साड़ी जंचती है और कुछ पर साड़ी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। आपको बता दें कि साड़ी बांधते समय कुछ खास बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। अगर आप भी इन बातों का ध्यान रखेंगी तो साड़ी में आपका परफेक्ट लुक निखरकर सामने आएगा......




1. साड़ी बांधते समय सबसे पहले अपने पेटीकोट को ठीक से बांध लें क्योंकि अगर पेटीकोट ढीला होगा तो साड़ी ढंग से नहीं बंधेगी।
साड़ी की प्लेट्स को सेफ्टी पिन से अच्छी तरह बांध लें, बिना सेफ्टी पिन लगाए साड़ी नहीं पहननी चाहिए।

2. आपने कितनी ही अच्छी साड़ी क्यों न पहनी हो आपका ब्लाउज अगर सही नहीं है तो साड़ी का पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए साड़ी पहनने से पहले उसका अच्छा सा ब्लाउज बनवाएं।

3. अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो उसके नीचे रेशमी कपड़े का पेटीकोट पहनें। इससे नेट की साड़ी का लुक अच्छा आता है। वहीं नेट की साड़ी की प्लेटें नहीं बांधनी चाहिए।

Updated : 8 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top