Home > Archived > चार दिन तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे देशी-विदेशी कलाकार

चार दिन तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे देशी-विदेशी कलाकार

चार दिन तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे देशी-विदेशी कलाकार
X

उद्भव उत्सव का आयोजन 26 से

ग्वालियर।
उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नृत्य उत्सव ‘ग्रीनवुड उद्भव उत्सव’ का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं ग्रीनवुड स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने संयुक्त रूप से दी। डॉ.पाण्डेय ने बताया कि इस आयोजन में स्लोवाकिया, बुलगारिया, साउथकोरिया, किर्गिस्तान, श्रीलंका एवं बाग्लादेश के 250 कलाकार तथा कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से 1000 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर का प्रतिनिधित्व एसकेव्ही, डीपीएस, भारतीयम विद्या निकेतन, दि रेडियेंट स्कूल, माउंट लिट्राजी , ब्लॉजम कान्वेंट एवं ग्रीनवुड स्कूल करेंगे।

इस उत्सव के प्रथम दिन एक कार्निवल निकाला जाएगा जो सचिन तेंदुलकर मार्ग से होकर पर्यटन प्रबंधन संस्थान पहुंचेगा और यहां कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसी क्रम में 27 अक्टूबर को यहां नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी व 28 अक्टूबर को ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में होने वाले भारतीय फाइनल में विजेता के लिए अपना जोर दिखाएंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 29 अक्टूबर को आईआईटीएम में गाला नाईट के अंतर्गत कलाकार अंतर्राष्टीय विजेता के लिए अपनी प्रस्तुति देंगे।

पत्रकार वार्ता में किरण भदौरिया, किशन मुदगल, दीपक तोमर, मनोज अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, अजय परिहार, सुरेंद्र सिंह कुशवाह, अजय परिहार, पुरुषोत्तम दास पांडे, विनोद शर्मा, आलोक द्विवेदी, अमर सिंह परिहार ,उमेश शर्मा एवं राजीव शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Updated : 11 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top