Home > Archived > पेटीएम मॉल को नुकसान

पेटीएम मॉल को नुकसान

पेटीएम मॉल को नुकसान
X

नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी और आॅनलाइन मार्केटप्लेस पेटीएम मॉल का परिचालन करने वाली पेटीएम ई-कॉमर्स को अगस्त 2016 से मार्च 2017 तक कुल 13.63 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह जानकारी कंपनी की ओर से कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी गई सूचना के अनुसार सामने आई है।

रजिस्ट्रार आॅफ कंपनीज को दिये गए डॉक्टूमेंट्स के मुताबिक पेटीएम मॉल की कुल आय इस दौरान 7.34 करोड़ रुपए रही। इस वर्ष इसे अलग एप के रूप में भी विभाजित किया गया था। पेटीएम ई-कॉमर्स ने पेटीएम के आॅनलाइन मार्केटप्लेस कारोबार को अपने हाथ में लिया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेटीएम ई-कॉमर्स की स्थापना 16 अगस्त, 2016 में हुई थी। गौरतलब है कि पेमेंट बैंक के चलते आरबीआई के दिशा निर्देश अनुसार पेटीएम ई-कॉमर्सवन97 कम्युनिकेशन्स के अलग हो गई थी। कंपनी ने इस साल मई में अपने पेमेंट बैंक की शुरूआत की है। इसके बाद कंपनी का ई-वॉलेट व्यवसाय बैंक का ही हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को पेटीएम मॉल ने बताया कि उसकी मेरी कैशबैक सेलह्ण के दौरान 10 शहरों के 75 से अधिक दुकानदारों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री दर्ज की है।

Updated : 11 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top