Home > Archived > वाहनों की मांग 20 फीसद बढ़ेगी: अशोक लेलैंड

वाहनों की मांग 20 फीसद बढ़ेगी: अशोक लेलैंड

वाहनों की मांग 20 फीसद बढ़ेगी: अशोक लेलैंड
X

नई दिल्ली। हिंदूजा समूह की वाहन विनिमार्ता अशोक लेलैंड ने कहा कि माल और सेवा कर (जीएसटी) की नयी प्रणाली के कारण देश में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की मांग में लगभग 20 फीसद के उछाल की उम्मीद है और कंपनी इस अवसर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, अशोक लेलैंड के अध्यक्ष ने कहा, आॅटोमोबाइल क्षेत्र में जीएसटी का सबसे ज्यादा फायदा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी को होगा और चालू वित्त वर्ष में इनकी मांग में करीब 20 फीसद का इजाफा होगा, हम इस अवसर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में एक जुलाई से जीएसटी के लागू होने के बाद हल्के वाणिज्यिक वाहनों के घरेलू बाजार में काफी सकारात्मक संकेत दिखायी दे रहे है। ,, मेरे ख्याल में अगले छह महीने में जीएसटी की सारी शुरआती समस्याएं खत्म हो जायेंगी, उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 में देश में सभी आॅटोमोबाइल कंपनियों के कुल 4.35 लाख हल्के वाणिज्यिक वाहन बेचे गये थे, इनमें से 36,000 गाड़ियां अशोक लेलैंड की थीं, मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश में हल्के वाणिज्यिक वाहनों का कुल बाजार बढकर पांच लाख इकाइयों का स्तर पार कर सकता है।

Updated : 11 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top