Home > Archived > निर्वाचन आयोग ने हिमाचल चुनाव कार्यक्रम किया घोषित

निर्वाचन आयोग ने हिमाचल चुनाव कार्यक्रम किया घोषित

निर्वाचन आयोग ने हिमाचल चुनाव कार्यक्रम किया घोषित
X


नई दिल्ली|
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तिथियों का ऐलान कर दिया है पर गुजरात विधानसभा की चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कुछ दिनों के लिए टाल दी है। इस पर चुनाव आयोग को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग ने सफाई दी है कि वह चुनावी प्रक्रिया की समय सीमा के भीतर ही चुनाव सम्पन्न कराता है। यह घोषित तौर पर 46 दिन की समय सीमा है। इसे एक सप्ताह आगे-पीछे किया जा सकता है, अधिक समय के लिए नहीं। इसी के चलते गुजरात विधान सभा के चुनावों की घोषणा कुछ दिनों बाद होगी। पर इतना तय है कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों की घोषणा होने से पहले गुजरात विधानसभा के लिए मतदान करा लिया जाएगा।

चुनाव आयोग द्वारा आज घोषित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 16 अक्टूबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह एक सप्ताह चलेगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर होगी। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी 26 अक्टूबर तक की जा सकेगी। 9 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक ही दिन मतदान होगा। मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा के लिए 18 दिसम्बर की तारीख तय की गई है। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 20 दिसंबर तक संपन्न होगी हिमाचल प्रदेश में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

Updated : 12 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top