Home > Archived > एकदिवसीय टीम रैंकिंग को लेकर इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच दिलचस्प जंग

एकदिवसीय टीम रैंकिंग को लेकर इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच दिलचस्प जंग

एकदिवसीय टीम रैंकिंग को लेकर इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच दिलचस्प जंग
X

नई दिल्ली। आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिलचस्प जंग हैं। हालांकि भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है। लेकिन यदि दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश को आगामी तीम मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से हरा देता है तो वह भारत को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान पर आ जायेगा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4-1 की जीत के साथ ही इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया था और अब भारत के 120 अंक हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के 119 अंक हैं,यदि दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके 121 अंक हो जायेंगे।

वहीं, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। यदि भारतीय टीम पहला मैच जीतती है तो उसके भी 121 अंक हो जायेंगे और दोनों टीमों के अंक बराबर हो जायेंगे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका दशमलव अंक से आगे होगी और शीर्ष पर आ जायेगी, लेकिन यदि भारत न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा देती है तो एक बार फिर से वह शीर्ष पर आ जायेगा।

Updated : 12 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top