Home > Archived > मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेला 15 को

मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेला 15 को

मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेला 15 को
X

-कैम्पस भर्ती करने आएंगी जानी-मानी कंपनियां
ग्वालियर। गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय के मॉडल कैरियर सेंटर में 15 अक्टूबर रविवार को दोपहर एक बजे से जॉब फेयर (रोजगार मेला) आयोजित होगा। इस जॉब फेयर में जानी-मानी कंपनियां शिक्षित बेरोजगारों की कैम्पस भर्ती करने आ रही हैं। जिलाधीश राहुल जैन ने जिले के शिक्षित बेरोजगारों से इस जॉब फेयर का लाभ उठाने की अपील की है। जॉब फेयर में कम्प्यूटर आॅपरेटर, बिजनेस एनालाइसिस और कॉल सेंटर के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात की बीबीबी आईटीस आउटसोर्सिंग सर्विसेज द्वारा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल रखने वाले लगभग 140 युवक-युवतियों की विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार इन्दौर की रिपल एडवाइजरी प्रा.लि. द्वारा बिजनेस एनालाइसिस्ट के 50 पदों की भर्ती की जाएगी। स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण 18 से 28 आयु वर्ग के युवक और युवतियां इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे। जॉब फेयर में बोनाज कैपिटल कंपनी द्वारा भी बिजनेस एनालाइसिस के 50 पदों के लिए कैम्पस भर्ती की जाएगी। इसके अलावा ईगल सिक्यूरिटी द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 40 तथा सिक्यूरिटी सुपरवाइजर व कम्प्यूटर आॅपरेटर के पांच-पांच पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए क्रमश: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, एनसीसी सी-सर्टिफिकेट के साथ 12वीं कक्षा और टाइपिंग व टैली नॉलेज के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण युवक-युवती योग्य होंगे।

Updated : 14 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top