Home > Archived > इस तारीख को लांच होगा नोकिया का ये फीचर फोन

इस तारीख को लांच होगा नोकिया का ये फीचर फोन

इस तारीख को लांच होगा नोकिया का ये फीचर फोन
X

स्वदेश वेब डेस्क। नोकिया द्वारा अपने एंड्राइड स्मार्टफोन की धमाकेदार शुरुआत करने के साथ अपने फीचर फोन की भी शुरुआत की थी। जिसमे नोकिया 3310 2017 को लांच करने के साथ इसके नए 3जी वैरिएंट को पेश करने के बारे में भी जानकारी सामने आयी थी। जिसमे बताया गया गया था कि एचएमडी ग्लोबल अाने वाले समय में अपने नोकिया 3310 2017 के नए 3जी वैरिएंट को भी पेश करेगी। जिसके चलते नोकिया 3310 के 3जी वेरियंट को लांच कर दिया गया है। रिर्पोट के मुताबिक, नए वेरियंट को अभी ऑस्ट्रेलियाई बाज़ार के लिए लांच किया गया है। किन्तु जल्दी ही अन्य दूसरे बाजारों में भी लांच किया जाने वाला है। नोकिया 3310 3जी की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी कीमत करीब 4,600 रुपये होगी।

हम आपको बता दें कि नोकिया 3310 2017 के 3जी वेरियंट में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दिए जाने के साथ 64 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है . नोकिया 3310 , 3जी में कंपनी का लोकप्रिय स्नेक गेम भी दिया गया है, जो कलर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

गौरतलब है कि नोकिया 3310 2017 के 3जी वेरियंट में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिए जाने के साथ पावर बैकअप के लिए 1200 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डुअल सिम सपोर्ट के अलावा फिज़िकल कीबोर्ड, ब्लूटूथ 2.1, एफएम रेडियो जैसे फीचर भी इस फोन में मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम, 40 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 35 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम देगी।

Updated : 2 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top