Home > Archived > मुट्ठी भर अनाज दे सकता है यह लाभ

मुट्ठी भर अनाज दे सकता है यह लाभ

मुट्ठी भर अनाज दे सकता है यह लाभ
X


स्वदेश वेब डेस्क। हिन्दू धर्म को सबसे बड़ा धर्म में मन गया है ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इसे एक विशेष महत्व दिया गया है इसमें हर प्रकार की परेशानियों का उल्लेख भी किया गया है इसमें इतना ही नहीं बड़ी से बड़ी परेशानी का हल भी बताया गया है। आज ज्योतिषशास्त्र से जुड़ी कुछ ऐसी ही परेशानी के बारे में बात करेगे जिनका समाधान पक्षियों को दाना डालने पर किया जा सकता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप भी ज्योतिष को थोड़ा बहुत जानें। हिन्दू धर्म में हर ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक ग्रहों का विशेष स्थान बताया गया है हर व्यक्ति पर कोई न कोई ग्रह आश्रित होता ही है इसलिए हर ग्रह की शांति के लिए दान देना जरूरी होता है। इसलिए हर समस्या का समाधान एक मुट्ठी भर अनाज है। तो आइये जानते हैं क्या है समाधान। ज्योतिष में हर ग्रह से जुड़े कुछ विशेष खाद्य पदार्थ माने गए हैं। यदि हम किसी ग्रह विशेष से संबंधित अनाज को पक्षियों को डाले तो उस ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर हो सकता है।

-चंद्रमा व शुक्र से जुड़े दोष दूर करने के लिए चावल का दाना डालना चाहिए।

-पक्षियों को मूंग या कंगनी डालने से बुध से जुड़े अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं।

-पक्षियों को गेहूं डालने से सूर्य और मंगल से जुड़े अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं।

-पक्षियों को चना दाल डालने से गुरु ग्रह से जुड़े दोष खत्म होते हैं।

-पक्षियों को उड़द दाल और काले तिल डालने से शनि ग्रह से जुड़े दोष खत्म होते हैं।

-पक्षियों को बाजरे का दाना डालने से राहु-केतु से जुड़े दोष खत्म होते हैं।

Updated : 21 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top