Home > Archived > ग्राहकों के लिए इंतजार हुआ खत्म, एप्पल आईफोन X की ऐसे करे प्री-बुकिंग

ग्राहकों के लिए इंतजार हुआ खत्म, एप्पल आईफोन X की ऐसे करे प्री-बुकिंग

ग्राहकों के लिए इंतजार हुआ खत्म, एप्पल आईफोन X की ऐसे करे प्री-बुकिंग
X

स्वदेश वेब डेस्क। एप्पल आईफोन X को लेकर कई तरह की खबर आ रही थी लेकिन अब ग्राहकों के लिए इंतजार की समय सीमा खत्म हो गई है एप्पल आईफोन X की प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है। भारतीय बाजार में आईफोन एक्स 3 नवंबर को मिलना शुरू हो जाऐगा। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। आईफोन, आईफोन 8 प्लस की तरह ही ये 64GB और 256GB वैरिएट्स के साथ उपलब्ध है। एप्पल फोन के साथ डिजाइन एक्सेसरीज जिसमें लेदर और सिलिकॉन केस भी मिलेगा। जिसकी कीमत 3,500 से शुरू है। यही नहीं कंपनी इसके साथ कलर मैचिंग मैटेलिक फिनिशिंग में लाइटनिंग डॉक्स 4,700 रुपए में ऑफर कर रही है। आईफोन X दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 64जीबी मॉडल की कीमत 89,000 रुपए और 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपए रखी गई है।

ये है एप्पल आईफोन X के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच OLED मल्टी टच edge-to-edge डिसप्ले दिया गया है। जिसका पिक्सल रेजुलेशन 2436 x 1125 और पिक्सल डेन्सिटी 458ppi है। ये स्मार्टफोन 64-bit A11 Bionic chipset embedded M11 motion कोप्रोस्सर में चलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मैगापिक्सल वाइड एंगल ड्यूल कैमरा और टेलीफोट कैमरा ƒ/1.8 और ƒ/2.4 अप्रेचर है। आईफोन X 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 24 fps, 30 fps, or 60 fps पर शूट कर सकता है। इसमें 7 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है जो पोर्ट्रेट मोड में फोटो ले सकता है।

Updated : 25 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top