Home > Archived > नया फीचर : वाट्स एप पर सेंड किये हुए मैसेज को वापस लेने की सुविधा

नया फीचर : वाट्स एप पर सेंड किये हुए मैसेज को वापस लेने की सुविधा

नया फीचर : वाट्स एप पर सेंड किये हुए मैसेज को वापस लेने की सुविधा
X

वाट्स एप में जल्द ही गलती से भेजे गए मैसेज वापस लेने की सुविधा मिलने वाली है। इसे ‘डीलिट फॉर एवरीवन’ नाम से जाता है। वाबीटाइन्फो नाम की एक वेबसाइट के अनुसार वाट्स एप ने आईओएस, एन्ड्रायड और विन्डो फोन में इस फीचर से जुड़ा अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस सुविधा के पूरी तरह से आने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके लिए संदेश भेजने और प्राप्त करने वाले दोनों के पास इस फीचर अपडेट वाला वट्स एप होना चाहिए।

इसमें केवल संदेश ही नहीं जिफ, इमेज, वॉयस मैसेज, लोकेशन, स्टीकर्स और कॉन्टैक्ट मैसेज को भी वापिस लिया जा सकता है। ब्रॉडकॉस्ट लिस्ट को भेजे गए संदेश और जिन संदेशों को भेजे 7 मिनट से ज्यादा हो गया है, उन्हें वापस नहीं लिया जा सकता ।

Updated : 27 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top