Home > Archived > ऑयली स्किन की समस्या से पाए इस तरह छुटकारा

ऑयली स्किन की समस्या से पाए इस तरह छुटकारा

ऑयली स्किन की समस्या से पाए इस तरह छुटकारा
X

स्वदेश वेब डेस्क। आज के समय में हर कोई इंसान अपने चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाना चाहता या चाहती है हां महिलाओं में इसके प्रति सजगता ज्यादा देखने को मिलती है। कभी-कभी स्किन के ऑयली होने के कारण उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता है,क्योकि ऑयली होने से स्किन को बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है,स्किन के ऑयली होने पर स्किन पर पिम्पल्स और दाग-धब्बे होने लगते हैं। जिसके कारण चेहरे की पूरी खूबसूरती खराब हो जाती है। इसके अलावा धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण भी स्किन ऑयली हो जाती है। इसलिए आज हम आपको घर पर ही ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के उपाए बता रहे है इसके इस्तेमाल से खत्म त्वचा की समस्या भी दूर हो जाती है,और स्किन में रंगत निखार आता है।

सामग्री :- 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 3-4 दालचीनी के टुकड़े, 1 चम्मच ग्रीन-टी, 1/2 लीटर पानी

फेशियल तैयार करने की विधि :- हल्दी के फेशियल करने से सबसे पहले रुई में थोड़ा सा क्लींजर लगाकर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले। और फिर इसे साफ टॉवेल्स से अच्छी तरह पौंछ लें। अब एक बर्तन में थोड़ा पानी डालकर अच्छे से उबाल ले, पानी के उबलने पर इसमें हल्दी, दालचीनी और ग्रीन टी डाल दे और फिर इन्हे अच्छे से उबाले। जब सभी चीजे पानी में अच्छे से घुलजाये तो इसके ऊपर अपना चेहरा रखकर ऊपर से एक तौलिये से ढक ले। और इस गर्म पानी की भाप को चेहरे पर आने दें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो चेहरे को तौलिए से अच्छी तरह साफ कर लें। अगर आप सप्ताह में 2 बार इस तरह फेशियल का इस्तेमाल करते या करती है, तो इससे ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा और मुंहासे भी नहीं होंगे।

Updated : 29 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top