Home > Archived > अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे कम पारियों में नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे कम पारियों में नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे कम पारियों में नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
X

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 87 रन पर पहुंचते ही यह उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स का रिकार्ड तोड़ा। डिविलयर्स ने 205 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। जबकि कोहली ने 202वें मैच की 194वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।

इसके अलावा 9000 रन पूरे करने वाले विश्व बल्लेबाजों की सूची में कोहली दुनिया के 19वें और भारत के छठे बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11221), राहुल द्रविड़ (10768), महेंद्र सिंह धोनी (9627) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378) इस मुकाम पर पहुंचे थे।

Updated : 30 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top