Home > Archived > नोकिया ने किया सबसे सस्ता फोन लांच

नोकिया ने किया सबसे सस्ता फोन लांच

नोकिया ने किया सबसे सस्ता फोन लांच
X

स्वदेश वेब डेस्क। नोकिया ब्रांड का स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नया स्मार्टफोन यानी नोकिया 2 भारत में आज लॉन्च कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस इवेंट में नोकिया 7 को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। नोकिया 2 के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी का अब तक सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जबकि वर्तमान समय में नोकिया का सबसे सस्ता फोन नोकिया 3 है जिसकी कीमत 8800 रुपये है।

ये है नोकिया 2 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है।

ये है नोकिया 7 के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा परत चढ़ाई गई है। इस हैंडसेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी का सपोर्ट) और 7.1.1 नूगा दिया गया है। यह फोन 4 और 6 जीबी रैम के साथ आता है। यह फोन विदेशी बाजारों में लॉन्च हो चुका है। कैमरे की बात करें तो इसमें नोकिया 7 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Updated : 31 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top