Home > Archived > सबसे कम बजट में ये स्मार्टफोन लांच

सबसे कम बजट में ये स्मार्टफोन लांच

सबसे कम बजट में ये स्मार्टफोन लांच
X

स्वदेश वेब डेस्क। स्वाइप कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है स्वाइप टेक्नोलॉजी ने अपने नए स्मार्टफोन स्वाइप इलीट प्रो भारतीय मोबाइल बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ-साथ पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। स्वाइप एलीट प्रो आइवरी व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा।

हम आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी का सपोर्ट), एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो और 2500 एमएएएच की बैटरी पर चलता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है वहीं सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। एलीट प्रो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Updated : 9 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top