Home > Archived > शाओमी जल्द बाजार में पेश कर सकती है। दो नए स्मार्टफोन

शाओमी जल्द बाजार में पेश कर सकती है। दो नए स्मार्टफोन

शाओमी जल्द बाजार में पेश कर सकती है। दो नए स्मार्टफोन
X

स्वदेश वेब डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने दो नए स्मार्टफोन जल्द बाजार में पेश कर सकती है। इन नए हैंडसेट का नाम शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस बताया जा रहा है। इन स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इनकी डिटेल और स्पेसिफिकेशन लीक की खबरे आ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला स्क्रीन दिया जा सकता है। रेडमी नोट 5 और रेडमी 5 प्लस में एक डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जबकि रेडमी 5 में बैक पैनल पर सिंगल कैमरा हो सकता है। शाओमी रेडमी 5 के 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होंगे। ये गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराए जाएंगे।

हम आपको बता दें कि रेडमी 5 प्लस की कीमत 10,000 रुपए के करीब हो सकती है। शाओमी रेडमी 5 प्लस में एक 5.99 इंच स्क्रीन होगा। इस वेरिएंट को 3 व 4 जीबी रैम के साथ 32 और 64 जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 625 प्रोससर दिया जा सकता है। फोन को 5 मेगापिक्सल व 12 मेगापिक्सल सेंसर वाले डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलेगा और इसमें 4000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

Updated : 10 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top