Home > Archived > शून्य पर आउट होने के मामले में कोहली ने की इस खिलाडी की बराबरी

शून्य पर आउट होने के मामले में कोहली ने की इस खिलाडी की बराबरी

शून्य पर आउट होने के मामले में कोहली ने की इस खिलाडी की बराबरी
X

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड जुड़ गया है। कप्तान के तौर पर कोहली अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं और इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज लकमल ने 17 के कुल स्कोर पर कप्तान विराट कोहली को पगबाधा आउट कर अपना तीसरा विकेट लेते हुए भारत को तीसरा झटका दिया था। कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसी के साथ कोहली इस साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। वहीं, कपिल देव 1983 में 5 बार शून्य पर आउट हुए थे, खास बात यह है कि इसी साल कपिल ने भारत को विश्व कप भी दिलाया था।

कपिल और कोहली के बाद बिशन सिंह बेदी, सौरव गांगुली तथा महेन्द्र सिंह धोनी चार-चार बार एक कैलेंडर वर्ष में शून्य पर आउट हो चुके हैं।

Updated : 18 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top