Home > Archived > सुभाष चंद्रा ने कहा - जम्मू कश्मीर के युवा नहीं चाहते आतंकवाद

सुभाष चंद्रा ने कहा - जम्मू कश्मीर के युवा नहीं चाहते आतंकवाद

सुभाष चंद्रा ने कहा - जम्मू कश्मीर के युवा नहीं चाहते आतंकवाद
X

मुंबई। नाशिक शहर के पंचवटी में स्थित स्वामी नारायण मंदिर में वन बंधु परिषद और अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित द सुभाष चंद्रा शो के बाद पत्रकारों से रुबरु होते हुए सांसद सुभाष चंद्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवक आतंकवाद नहीं चाहते हैं लेकिन फारूख अब्दुल्ला जैसे कुछ नेता गलत बयान देकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

गौरतलब है कि वन बंधु परिषद और अग्रवाल सभा द्वारा नाशिक शहर के पंचवटी में स्थित स्वामी नारायण मंदिर में द सुभाष चंद्रा शो आयोजित किया गया था। शो के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद चंद्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवक आतंकवाद नहीं चाहते लेकिन फारूख अब्दुल्ला जैसे कुछ नेता गलत बयान देकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। चंद्रा ने आगे कहा कि आज युवकों को सही दिशा देने के लिए समाज ने आगे आकर कार्य करना चाहिए। युवकों को सही दिशा देकर भविष्य में समाज को सक्षम बनाने के लिए सभी वर्गों की ओर से प्रयास होना आवश्यक है। हाल ही में कश्मीर के नेता फारूख अब्दुल्ला द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान पर नाराजगी जताते हुए सांसद चंद्रा ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के युवक इस शो को देखने आए थे। उनसे चर्चा करने के बाद पता चला की वह आतंकवाद नहीं चाहते हैं। देश के अन्य शहरों जैसा विकास कभी कश्मीर में होता है तो युवक उसे समर्थन देने के लिए तैयार हैं। आज कश्मीर में अब्दुल्ला जैसे कुछ नेता युवकों को गुमराह कर रहे हैं, जो गलत है। आज जो कश्मीर की स्थिति है, उसके लिए राजनीति से लेकर समाज के विभिन्न घटक जिम्मेदार हैं। इस अवसर पर डॉ श्रीकांत पूर्णपात्रे, हर्षल विभांडिक, माधवराव पाटिल, नेमीचंद पोद्दार, अभिजित चहांदे आदि उपस्थित रहे।








Updated : 18 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top