Home > Archived > विश्वास सारंग ने कहा - सजा पूरी कर रिहा होने वाले बंदियों की पुनर्वास व्यवस्था करेगी सरकार

विश्वास सारंग ने कहा - सजा पूरी कर रिहा होने वाले बंदियों की पुनर्वास व्यवस्था करेगी सरकार

विश्वास सारंग ने कहा - सजा पूरी कर रिहा होने वाले बंदियों की पुनर्वास व्यवस्था करेगी सरकार
X


भोपाल। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने बुधवार शाम को केन्द्रीय जेल भोपाल में प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम में घोषणा की कि जेल से सजा पूरी कर रिहा होने वाले कैदियों का सहकारी संस्थाओं के माध्यम से पुनर्वास किया जाएगा। मंत्री सारंग ने कहा कि सहकारिता विभाग जेल से छूटे ऐसे बंदियों की सहकारी संस्था का गठन करवाएगा और इनकी सहकारी संस्थाओं को व्यवसाय और रोजगार के लिये वित्तीय साख की सुविधा भी दिलवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर इन सहकारी संस्थाओं को और भी मदद दी जायेगी ताकि इन संस्थाओं के सदस्यों को रोजगार मिले, वे आर्थिक तौर पर आत्म-निर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि यह निर्णय निश्चित तौर पर बंदियों के पुनर्वास में पहला नवाचारी प्रयास है। राज्य मंत्री ने कहा कि बंदी-गृह वास्तव में सुधार-गृह हैं। राज्य सरकार द्वारा खुली जेल की अवधारणा बंदियों के सुधार और कल्याण के लिए है। राज्य मंत्री ने जेल वाणी केन्द्रीय जेल के स्टूडियो को 2 लाख रुपये देने और मुलाकातियों के लिए जेल के मुख्य द्वार के पास आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रतीक्षा हाल बनवाने की घोषणा की। राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने इस अवसर पर बंदियों को आचरण में सुधार और अच्छा नागरिक बनने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कलाकार बंदियों ने गीतों की प्रस्तुति दी। जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

Updated : 2 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top