Home > Archived > दुनिया की सबसे पतली इमारत

दुनिया की सबसे पतली इमारत

दुनिया की सबसे पतली इमारत
X


बेरुत।
लेबनान के बेरुत में बनी यह पतली बिल्डिंग आपको चौंका देगी। बेरुत के रहने वाले एक व्यक्ति ने ऐसा घर बनाया है जो विश्व में सबसे पतले घरों में से है।
ऐसा उसने केवल इसलिए किया ताकि बगल में रहने वाले उसके भाई की बिल्डिंग से बाहर भू-मध्य सागर का नजारा दिखाई ना दे। ग्रज नाम की यह बिल्डिंग 14 मीटर ऊंची और है चौड़ाई में 1 मीटर से भी कम है।

इसे 120 स्कवेयरम मीटर पर बनाया गया था। दोनों भाइयों ने अपने पिता के दो प्लाट में से हिस्सा लेकर घर बनाया था। बताया जाता है कि इसका निर्माण 1954 में हुआ था। ट्वटर पर इसके फोटो पोस्ट होने के बाद यह सुर्खी में आया। इस भवन को बेरुत का सबसे पतला भवन माना जाता है। रिपोर्ट बताती हैं कि इस लेबनान के 1975 से 1990 के बीच हुए युद्ध के दौरान इस भवन को वैश्यालय के रूप में इस्तेमाल भी किया था। इसका लेटेस्ट फोटो वायरल हो रहा है और उस पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग तो इसे नकली भी बता रहे हैं।

Updated : 20 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top