Home > Archived > उद्यमियों को मिलेगा मप्र में निवेश का न्यौता

उद्यमियों को मिलेगा मप्र में निवेश का न्यौता

उद्यमियों को मिलेगा मप्र में निवेश का न्यौता
X

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्टार्टअप इंडिया- स्टैण्डअप इंडिया की योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को ऋण उपलब्ध करवायेगी। नये उद्योगों और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए ऋण वापसी की गारंटी राज्य सरकार देगी। यह बात बुधवार शाम को नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 में मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी ने अपने सम्बोधन में कही। कार्यक्रम में सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, प्रमुख सचिव उद्योग और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ल़घु उद्योग निगम बी.एल. कांताराव सहित विशेष आयुक्त आई.सी.पी. केसरी, आवासीय आयुक्त आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी ने उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए न्यौता दिया और प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए दी जा रही रियायतों के बारे में विस्तार से बताया। कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश पिछले चार वर्ष से लगातार कृषि कर्मण अवार्ड से नवाजा जा रहा है। प्रदेश सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को लगाने के लिए अनेक प्रकार की रियायतें और लाभ दे रहा है। मध्यप्रदेश मण्डप में मध्यप्रदेश के औद्योगिक एवं कृषि विकास की झलक दिखायी दे रही है। मण्डप में राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया स्टैण्डअप इंडिया के तहत उद्यमियों को दी जाने वाली सहायता एवं अनुदान का उल्लेख किया गया है। पेनल्स के माध्यम से प्रदेश की कृषि में सफलता, उद्यमों का विकास, उद्योग नीति आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई है। मण्डप में मध्यप्रदेश वेन्चर कैपिटल फंड तथा मुद्रा योजनाओं द्वारा स्टैण्ड अप के लिए दी जाने वाली सहायता को भी दर्शाया गया है। साथ ही एक लघु फिल्म के माध्यम से औद्योगिकीकरण में की जा रही चहुमुखी वृद्धि को दिखाया गया है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 में आयोजित मध्यप्रदेश दिवस के अवसर पर हंस ध्वनि थियेटर में बुंदेलखंडी बरेदी नृत्य और मालवा अंचल के गणगौर नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Updated : 23 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top