Home > Archived > जुलानिया का विभाग बदला नरहरि आयुक्त जनसंपर्क

जुलानिया का विभाग बदला नरहरि आयुक्त जनसंपर्क

जुलानिया का विभाग बदला नरहरि आयुक्त जनसंपर्क
X

-एमके अग्रवाल को राजस्व मंडल भेजा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए एक दर्जन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया । इनमे ंसबसे चौंकाने वाला फैसला अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की कमान लेकर इकबाल सिंह बैंस को देना रहा। वहीं पी नरहरी को भी जनसंपर्क विभाग की कमान दी गयी है। जारी तबादला आदेश के अनुसार राधेश्याम जुलानिया अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विभाग विभाग को अपर मुख्य सचिव जल संसाधन तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, इकबाल सिंह बैंस अपर मुख्य सचिव उर्जा विभाग, आनंद विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग तथा आनंद विभाग, का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा आईसीपी केशरी विशेष आयुक्त (समन्वय) मप्र भवन नई दिल्ली को प्रमुख सचिव उर्जा विभाग तथा विशेष आयुक्त (समन्वय) मप्र भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार, मोहम्मद सुलेमान प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं प्रवासी भारतीय विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार विभाग तथा प्रवासी भारतीय विभाग, मनोज गोविल प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक मप्र जल निगम को प्रमुख सचिव वित्त विभाग तथा आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त (अतिरिक्त प्रभार), प्रमोद अग्रवाल प्रमुख सचिव लोक निर्मा विभाग को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक मप्र जल निगम, पंकज अग्रवाल प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग को प्रमुख सचिव वित्त विभाग, अनुपम राजन पर्यावरण आयुक्त एवं कार्यपालक संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) तथा आयुक्त जनसंपर्क तथा आयुक्त सह संचालक, पुरातत्व एवं संग्रहालय को प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग तथा पर्यावरण आयुक्त, महानिदेशक एप्को एवं प्रशासक, राजधानी परियोजना प्रशासन तथा आयुक्त सह संचालक, पुरातत्व एवं संग्राहलय (अतिरिक्त प्रभार), अनिरुद्ध मुखर्जी प्रमुख सचिव वित्त विभाग को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अमित राठौर सचिव वित्त विभाग तथा आयुक्त सह संचालक, संस्थागत वित्त (अतिरिक्त प्रभार) को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संदीप यादव आयुक्त सह संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश तथा आयुक्त, विमानन (अतिरिक्त प्रभार) को आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा मप्र तथा पदेश मिशन संचालक, अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन तथा आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश तथा आयुक्त विमानन (अतिरिक्त प्रभार), डॉ. एमके अग्रवाल आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर को सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर तथा कमिश्नर चम्बल संभाग मुरैना, पी नरहरि सचिव राजस्व विभाग तथा नियंत्रक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को आयुक्त जनसंपर्क मप्र तथा कार्यपाल संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) (अतिरिक्त प्रभार), मनोज खत्री उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग तथा अपर परियोजना संचालक, राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार) को कलेक्टर पन्ना और अनुग्रह पी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी, पोस्ट किया गया है।

आईपीएस भी इधर से उधर

मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं। बुधवार को इसके आदेश जारी किये गए हैं। आईपीएस अधिकारी चंद्रशेखर सोलंकी (2006) को पुलिस मुख्यालय में एआईजी बनाया पदस्थ किया गया हैे वहीं अलीराजपुर जिले के एसपी आईपीएस कार्तिकेयन के (2011) को डिंडोरी जिला का एसपी बनाया हैे इसी के साथ में डिंडोरी जिले के वर्तमान एसपी आईपीएस विपुल श्रीवास्तव को अलीराजपुर जिले का नया एसपी बनाया गया है।

Updated : 23 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top