Home > Archived > 1920 में ही ले ली गई थी दुनिया की पहली सेल्फी

1920 में ही ले ली गई थी दुनिया की पहली सेल्फी

1920 में ही ले ली गई थी दुनिया की पहली सेल्फी
X


दुनिया इन दिनों सेल्फी की दीवानी है। सेल्फी यानी स्वयं ही अपना या अपने समूह का फोटो खींचना। इस आदत ने फोटोग्राफी की दुनिया को बदलकर रख दिया है। दुनियाभर में ऐसी धारणा है कि 'सेल्फी' खींचने का ट्रेंड कुछ साल पहले ही ईजाद किया गया है और यह एकदम नई बात है। जरा ठहरिए और इतिहास पर नजर डालिए। यह सबसे पहले आज से करीब 97 साल पहले 1920 में ही ली जा चुकी थी। ये बात और है कि तब सेल्फी के लिए कैमरे के पीछे की ओर लैंस नहीं था, बल्कि कैमरे को ही उल्टा पकड़ा गया था। हालांकि एक दावा यह भी है कि रॉबर्ट कॉरनेलियस द्वारा सन 1839 में पहली सेल्फी ली गई थी, लेकिन उसे सेल्फी नहीं, बल्कि 'फर्स्ट लाइट पिक्चर' का सम्मान हासिल है।

Updated : 25 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top