Home > Archived > कोहली ने की लारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे

कोहली ने की लारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे

कोहली ने की लारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे
X

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक (213) लगाकर बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा दोहरा शतक लगाने के ब्रायन लारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है। लारा और कोहली दोनों खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान 5-5 दोहरा शतक लगाए हैं।

इस सूची में इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमेन, माइकल क्लार्क और दक्षिण अफ्रीका के ग्रिम स्मिथ हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 4-4 दोहरा शतक लगाए हैं।

इसके अलावा कोहली ने सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली बतौर कप्तान 12 शतक लगा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में शतक लगाकर गावस्कर के 11 शतकों की बराबरी की थी।

इस सूची में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने कप्तान के रूप में 9 शतक लगाए हैं। विराट कोहली कप्तान के रूप में 49 पारियों में 12 शतक लगाए हैं। गावस्कर ने यह आंकड़ा 74 पारियों के बाद छुआ ‌था। अजहरुद्दीन ने 68 पारियों में 9 शतक लगाए थे। ब‌तौर कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 43 पारियों में 7 शतक लगाए थे।

Updated : 26 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top