Home > Archived > टेस्ट मैच में सबसे तेज विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन

टेस्ट मैच में सबसे तेज विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन

टेस्ट मैच में सबसे तेज विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन
X

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 8 विकेट लेकर भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया है।

अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि डेनिस लिली ने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट लिया था। इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन ने 58 मैचों में 300 विकेट लिए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली,वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन हैं। इन तीनों ने 61-61 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड हैं, जिन्होंने 63-63 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

Updated : 27 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top