Home > Archived > भारतीय महिला टीम बनीं 'टीम आॅफ द ईयर'

भारतीय महिला टीम बनीं 'टीम आॅफ द ईयर'

भारतीय महिला टीम बनीं टीम आॅफ द ईयर
X

मुंबई। इंग्लैंड में महिला विश्वकप में उपविजेता रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भारतीय खेल सम्मान समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम के सम्मान से नवाजा गया है। देश में खेलों के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव गोयनका ने पहले भारतीय खेल सम्मान की पहल की थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत खेल पुरस्कार वर्ग में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत को स्पोर्ट्सवुमेन और स्पोर्ट्समैनमैन आफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को टीम खेल पुरस्कार वर्ग में स्पोर्ट्समैनमैन और स्पोर्ट्समैनवुमैन आफ द ईयर का पुरस्कार मिला। टेनिस की दिग्गज सानिया मिर्जा को प्रेरणात्मक सम्मान और ओलंपिक चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को खेलों में ट्रांसफोर्मेशनल योगदान का पुरस्कार दिया गया।

Updated : 28 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top