Home > Archived > हुवावे कंपनी जल्द भारत में करेगा यह स्मार्टफोन लांच

हुवावे कंपनी जल्द भारत में करेगा यह स्मार्टफोन लांच

हुवावे कंपनी जल्द भारत में करेगा यह स्मार्टफोन लांच
X

स्वदेश वेब डेस्क। चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे कंपनी भारत में आने वाले 5 दिसंबर को हॉनर 7एक्स को लॉन्च करेगी। यह फोन बीते महीने ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से की जाएगी। यह फोन लॉन्च होने के दो दिन बाद यानी 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

गौरतलब है कि हॉनर 7X का सबसे खास फीचर इस फोन का डिस्प्ले है। इसमें 5.93 इंच फुलएचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेजल के साथ आएगा। यह फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 और 3340 एमएएच बैटरी मौजूद है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। बताते चलें कि हॉनर 7X को चीनी मार्केट में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया था। तीनों वेरिएंट में स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि हॉनर इंडिया के ट्विटर हैंडलर द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हुवावे लंदन में 5 दिसंबर को एक इवेंट का आयोजन कर रही है। यहां हॉनर 7एक्स स्मार्टफोन के साथ हॉनर वी10 और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए लॉन्च किया जाएगा।

Updated : 29 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top