Home > Archived > रात आठ बजे के बाद नहीं लगेंगी कोचिंग

रात आठ बजे के बाद नहीं लगेंगी कोचिंग

रात आठ बजे  के बाद नहीं   लगेंगी कोचिंग
X


भोपाल।
राजधानी में बीते दिनों सिविल सेवा की कोचिंग कर रही छात्रा के साथ सामूहिक की घटना के बाद अब सरकार हरकत में आ गई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार अब कोचिंग जाने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी खासी मुस्तैद हो गई है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि अब हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं पर कडी नजर रखी जाएगी। इसके लिए एप्स के जरिए हर छात्र की हर गतिविधि पर हॉस्टल प्रबंधन की नजर रखेगा। जोशी ने कहा कि समय पर कोचिंग नहीं लगाने वाले कोचिंग क्लास संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। जोशी ने कहा कि छात्रों को उनकी सुरक्षा करने के लिए स्कूलों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा सरकार कोचिंग और निजी हॉस्टलों को नियंत्रण में लाने के लिए कवायद कर रही है। उन्होंने कहा कि रात 8 बजे के बाद कोचिंग क्लास नहीं लगे, इसके लिए सरकार नियम बनाएगी। इसके अलावा रात में घर तक आने की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोचिंग संचालकों की तय होगी। उन्होंने कहा मोबाइल ऐप के जरिए छात्रों की लोकेशन ट्रेक करने का सिस्टम भी कोचिंग संचालक बनाए।


चौथा आरोपी गिरफ्तार

भोपाल सामूहिक दुषकर्म मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम रमेश है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने चौथे आरोपी को पकड़ा। ये आरोपी सलैया इलाके में रिश्तेदार के यहां छिपा था। पुलिस ने इस चौथे आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गौरतलब है कि पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस की कई टीमें भोपाल, इटारसी, होशंगाबाद, नरसिंहपुर में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही थीं। लेकिन उसे पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई थी। पुलिस को सूचना मिली कि रमेश सलैया इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ है तो एसआईटी टीम ने यहां दबिश देकर रमेश को धरदबोचा।

Updated : 7 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top