Home > Archived > नवंबर में वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

नवंबर में वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

नवंबर में वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी
X

नई दिल्ली। देश में वाहनों की बिक्री नवंबर महीने में 24 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 19,39,671 इकाई पर पहुँच गयी और उद्योग का मानना है कि चालू वित्त वर्ष उसके लिए छह साल में सबसे अच्छा रह सकता है।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 14.29 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों की 50.43 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 78.63 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 23.49 प्रतिशत बढ़ी है।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आँकड़े जारी करते हुये बताया कि पिछले साल नोटबंदी के कारण नवंबर में वाहनों की बिक्री 5.48 प्रतिशत गिर गयी थी। पिछले साल के कमजोर प्रदर्शन के कारण इस नवंबर में वृद्धि की दर ज्यादा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस साल अब तक ग्राहक धारणा काफी अच्छी रही है। इसमें अच्छे मानसून, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने और नये आकर्षक मॉडलों का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच वाहनों की बिक्री 9.29 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।


Updated : 12 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top