Home > Archived > आयकर विभाग की देशभर में बिटकोइन एक्सचेंज पर छापेमारी

आयकर विभाग की देशभर में बिटकोइन एक्सचेंज पर छापेमारी

आयकर विभाग की देशभर में बिटकोइन  एक्सचेंज पर छापेमारी
X

क्रिप्टो करेंसी कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे Bitcoin खरीदारों को आयकर विभाग ने बुधवार को जबरदस्त झटका दिया है। विभाग ने देश के प्रमुख #Bitcoin एक्सचेंजों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कथित रूप से कर चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई।

आयकर विभाग की धारा 133ए के अनुरूप की गई कार्यवाही में इस धारा के तहत कार्रवाई का मकसद निवेशकों और व्यापारियों की पहचान के लिए प्रमाण जुटाना, उनके द्वारा किए गए सौदे, दूसरे पक्षों की पहचान, इस्तेमाल किए गए बैंक खातों आदि का पता लगाना होता है। सूत्रों के अनुसार - छापेमारी करने वाली टीमों के द्वारा Bitcoin एक्सचेंज के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है ।

आयकर विभाग की बेंगलुरु की जांच इकाई की अगुवाई में विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित नौ एक्सचेंज परिसरों में सर्वे का काम किया।

Updated : 13 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top