Home > Archived > पूर्व प्रधानमंत्री जवाब दें, मोदी के विरोध में दुश्मनों के साथ बैठक क्यों?

पूर्व प्रधानमंत्री जवाब दें, मोदी के विरोध में दुश्मनों के साथ बैठक क्यों?

पूर्व प्रधानमंत्री जवाब दें, मोदी के विरोध में दुश्मनों के साथ बैठक क्यों?
X

- राॅ के पूर्व निदेशक कर्नल आरएसएन सिंह ने पूछे कांग्रेस से प्रश्न
आगरा। हाल ही में कांग्रेस से निलंबित किए गए मणिशंकर अय्यर के घर पर हुई बैठक, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की उपस्थिति पर सुरक्षा रणनीतिकार व सिंह राॅ के पूर्व निदेशक कर्नल (रि) आरएसएन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जवाब दें कि आखिर देश के दुश्मनों के साथ गुप्त बैठक में वह क्यों गए थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांफी मांगने की बात किस आधार पर कर रहे हैं।
गुरूवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आगरा आए राॅ के पूर्व निदेशक कर्नल आरएसएन सिंह ने स्वदेश से वार्ता में कहा कि मणिशंकर मणिशंकर को लेकर कांग्रेस कोरी नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत वाले हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को हराने के लिए यह दुश्मनों से मद्द मांग रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि मोदी को हराने के लिए यह कह देश के दुश्मनों से कह रहे हैं कि कुछ करवाओ। आरएसएन सिंह ने कहा कि कुछ करवाने का मतलब है कि वह पाकिस्तान से कह रहे हैं कि हमसे तो कुछ होगा नहीं, आप अपने जेहादियों से कह कर भारत में कुछ करवाओं। आरएसएन सिंह ने स्पष्ट कहा कि भारत में कुछ करवाने का मतलब मुंबई हमला जैसा कुछ करवाने की साजिश उस बैठक में रची गई।

Updated : 15 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top