Home > Archived > एलएनआईपीई अंतिम आठ में

एलएनआईपीई अंतिम आठ में

एलएनआईपीई अंतिम आठ में
X

पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय टेनिस प्रतियोगिता ।



ग्वालियर । लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) में आयोजित पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन टेनिस (पुरुष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान एलएनआईपीई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर नांदेड़ विश्वविद्यालय को 3-0 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई। संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी एम.जे. अली ने बताया कि शनिवार को कुल 13 मैच खेले गए। जीसीटीए कोर्ट पर पहला मैच मोहनलाल सुखादिया विश्वविद्यालय जबलपुर व मनिपाल विश्वविद्यालय के मध्य हुआ। इस मैच में मोहनलाल सुखादिया विवि ने मनिपाल विवि को 3-0 से पराजित किया। दूसरा मैच सौराष्ट्र विवि राजकोट व महाराजा सयाजीराव विवि के मध्य खेला गया, जिसमें सौराष्ट्र विवि ने महाराजा सयाजीराव विवि को 3-1 से पराजित किया। तीसरा मैच डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर विवि औरंगाबाद व आरजीपीवी विवि भोपाल के मध्य खेला गया, जिसमें डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर विवि 3-0 से विजयी रहा। चौथे मैच में सिम्बायोसिस अंर्तराष्ट्रीय विवि पुणे व महाराजा कृष्णकुमार सिंह जी विश्वविद्यालय भावनगर के मध्य खेला गया। इस मैच में सिमबायोसिस विवि ने भावनगर विवि को 3-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता के दूसरे सत्र में चार अन्य मैचों में सावित्रीबाई फुले विवि पुणे की टीम ने हेमचन्द्राचार्य नार्थ गुजरात विवि को व बाबा साहेब अम्बेडकर विवि औरंगाबाद ने राजस्थान विवि जयपुर को 3-0 से पराजित किया। इससे पहले जीसीटीए पर दोपहर सत्र में खेले गए अन्य मैच में को वॉकओवर मिला था। इसी तरह एलएनआईपीई टेनिस कोर्ट पर पहला मैच मेजबान एलएनआईपीई व गनपत विवि के मध्य खेला गया, जिसमें एलएनआईपीई की टीम ने 3-0 से जीत लिया। संस्थान में आयोजित अन्य मैचों में जयनारायण व्यास विवि जोधपुर ने कच्छ विवि को 3-0 से व एसआरटीएमयू, नांदेड ने श्री जगदीश प्रसाद जे.टी विवि झुनझुनु को 1-0 से पराजित किया, जबकि श्री जगदीश प्रसाद जे.टी विवि झुनझुनु को इससे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेखावती विवि सिकार के खिलाफ वॉकओवर मिला था।

Updated : 17 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top