Home > Archived > 2000 रुपए के नोट वापस ले सकता है आरबीआई !

2000 रुपए के नोट वापस ले सकता है आरबीआई !

2000 रुपए के नोट वापस ले सकता है आरबीआई !
X

-स्टेट बैंक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह 2000 रुपए के नोट या तो वापस ले सकता है या उसकी छपाई बंद कर सकता है। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की रिपोर्ट में आरबीआई के हवाले से कहा गया है कि 2000 रुपए के नोट के लेनदेन में परेशानी को देखते हुए आरबीआई ने सावधानी बरतते हुए या तो उसकी छपाई बंद कर दी हो या बाजार में तरलता की स्थिति सामान्य होने के बाद सप्लाई कम कर दी हो। एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में लोकसभा में पेश आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के आंकड़ों के मिलान के बाद यह तथ्य सामने आया है कि मार्च 2017 तक 3501 अरब रुपए की छोटी करेंसी बाजार में चलन में थी। इसका तात्पर्य यह है कि 8 दिसंबर तक 13324 अरब रुपए मूल्य के बराबर बड़ी करेंसी चलन में थी। वित्त मंत्रालय द्वारा हाल ही में लोकसभा को दी गई जानकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 दिसंबर तक आरबीआई ने 500 रुपए के 169570 लाख नोट छापे हैं और 2000 रुपए के नोट 36540 लाख। इनका कुल मूल्य 15787 अरब रुपये है। रिपोर्ट के लेखक सौम्या कांति घोष ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि आरबीआई ने कुल 2463 अरब रुपए मूल्य के 2000 के नोट तो छापे, लेकिन उन्हें बाजार तक नहीं पहुंचाया गया।

Updated : 21 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top