Home > Archived > शीत लहर की चपेटमें आगरा

शीत लहर की चपेटमें आगरा

शीत लहर की चपेटमें आगरा
X

धूप की लुकाछुपी से गिरा पारा ।


ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे बच्चे ।

आगरा। शीत लहर की चपेट में है और धूप की लुकाछुपी से पारा गिरने लगा है, हाड कंपाने वाली सर्दी पड रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो दिन कोहरा छाने के साथ तापमान में कमी आएगी।

सर्द हवाएं, कोहरा और तापमान गिरने लगा है, बुधवार को गलन भरी सर्दी रही। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी ऐसा ही रहेगा। पहाडी इलाकों में हो रही बर्फवारी से तापमान में और गिरावट आ सकती है। साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। बुधवार सुबह धुंध और सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कोहरे में दो दिन राहत के बाद बुधवार सुबह घना कोहरा हो गया, इसके साथ ही सर्द हवाएं चलने लगी हैं। पारा गिरता जा रहा है और कोहरे के साथ ओंस की बूंदों ने ठिठुरन बढा दी है, लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। सर्दी और कोहरे में ठिठुरते हुए बच्चों को स्कूल जाना पडा, परिजन वैन और बस तक बच्चों को छोडने आए।

Updated : 21 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top