Home > Archived > मोबाइल डाटा इस्तेमाल में भारत ने चीन, अमरीका को पछाड़ा

मोबाइल डाटा इस्तेमाल में भारत ने चीन, अमरीका को पछाड़ा

मोबाइल डाटा इस्तेमाल में भारत ने चीन, अमरीका को पछाड़ा
X

नई दिल्ली। मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के लिहाज से भारत ने अमरीका और चीन जैसे देशों को कॉफी पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के बाद इस क्षेत्र में नई क्रांति देखी गई। जियो के आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उपभोक्ताओं की मौज आ गई। दूरसंचार कंपनियों ने उपभोक्ताओं को अपने साथ बनाये रखने के लिए एक से एक आकर्षक प्लान आॅफर किए और ग्राहकों ने भी इसका लाभ उठाने में कोई कोर कसर नहीं रखी। इसके फलस्वरुप भारत ने डाटा इस्तेमाल करने के मामले में पिछले कुछ महीनों से पीछे मुडकर नहीं देखा है।

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज एक ट्वीट कर कहा, अछ्वत मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के मामले में हम 150 करोड जीबी प्रतिमाह के साथ दुनिया के नंबर एक उपभोक्ता बन गए हैं। भारत में जितना हर माह डाटा इस्तेमाल हो रहा है इतना अमरीका और चीन में मिलाकर भी नहीं हो रहा है। कांत ने हालांकि किसी स्रोत का उल्लेख नहीं किया है।

Updated : 23 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top