Home > Archived > रूस की सत्ताधारी पार्टी ने व्लादिमीर पुतिन का किया समर्थन

रूस की सत्ताधारी पार्टी ने व्लादिमीर पुतिन का किया समर्थन

रूस की सत्ताधारी पार्टी ने व्लादिमीर पुतिन का किया समर्थन
X

मॉसको। रूस की सत्ताधारी पार्टी युनाइटेड रूस ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करेगी। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी तास ने पार्टी के एक बयान के हवाले से कहा, “ अगले साल 18 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उम्मीदवारी का समर्थन करती है। ”

पार्टी की वार्षिक बैठक में युनाइटेड रूस के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री दिमित्री मदवेदेव ने कहा, “ मैं पुतिन को अभी और भविष्य में हर संभव समर्थन करूंगा। ”

विदित हो कि पुतिन राष्ट्रपति पद का अगला चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने साल 2012 में राष्ट्रपति का चुनाव पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था।

रूस की संसद के उच्च सदन ने गत 18 दिसंबर को अपने प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया जिसके बाद यहां राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अभियान अधिकारिक रूप से शुरू हो गया है।

Updated : 24 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top