Home > Archived > पं. मालवीय की प्रतिमा के समीप भाजपाइयों के पोस्टर, कांग्रेसियों ने फाड़े

पं. मालवीय की प्रतिमा के समीप भाजपाइयों के पोस्टर, कांग्रेसियों ने फाड़े

पं. मालवीय की प्रतिमा के समीप भाजपाइयों के पोस्टर, कांग्रेसियों ने फाड़े
X

जबलपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को पं. मदनमोहन मालवीय की जयंती पर जब उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, तो प्रतिमा के आसपास भाजपा नेताओं के बैनर पोस्टर देख भड़क उठे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले भाजपाइयों के बैनर पोस्टर हटाए, इसके बाद ही पं. मालवीय को श्रद्धांजलि दी।

देश में शिक्षा को नई ऊँचाईयाँ देने वाले स्व. पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सोमवार को नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने मालवीय चौक पहुंचे। लेकिन कार्यकर्ता यह देखकर हैरान हो गए कि पं. मालवीय की प्रतिमा के चारों तरफ भाजपा नेताओं के बैनर पोस्टर लगे थे। इस भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ पोस्टर फाड़ दिया और कुछ को वहां से हटा दिया। इसके बाद ही उन्होंने पं. मालवीय को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसियों का कहना था कि जब से जबलपुर नगर निगम पर भाजपा का कब्जा हुआ है, तब से महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। इतना ही नही शहर को स्मार्ट बनाने के नाम पर लगातार चौराहों से महापुरुषों की मूर्तियां हटाई जा रही हैं। जिन चौराहों पर प्रतिमाएं लगी हैं, वहाँ पर भाजपा के नेताओं ने अपने अपने बैनर- पोस्टर लगा कर उन्हें ढंक दिया है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेता महापुरुषों के नाम वाले चौराहों को प्रचार- प्रसार का माध्यम बनाकर उन्हें ढंकने का काम कर रहे हैं। वहीं, इस बारे में जबलपुर ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष शिव पटेल का कहना है कि चौक-चौराहों का उपयोग राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और व्यापारिक समूह अपने प्रचार-प्रसार के लिए करते रहे हैं, लेकिन जिन चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हुई हैं, उनका सभी को सम्मान करना चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि जहां तक सोमवार की घटना का सवा है, भाजपा नेता तो प्रतिमा के आसपास ही पोस्टर लगाते हैं, लेकिन कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता तो प्रतिमा को ही ढंक देते हैं।

Updated : 25 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top