Home > Archived > सावधान: स्मार्टफोन में स्क्रीन को लेकर बना रहता है ये डर

सावधान: स्मार्टफोन में स्क्रीन को लेकर बना रहता है ये डर

सावधान: स्मार्टफोन में स्क्रीन को लेकर बना रहता है ये डर
X

स्वदेश वेब डेस्क। महंगे-महगें फोन खरीदने के बाद उनकी केयर भी अधिक करनी पड़ती है। हमेशा डर बना रहता है कहीं फोन की स्क्रीन न टूट जाए। अगर फोन की डिस्प्ले टूट जाती है तो फिर फोन का लुक ही खत्म हो जाता है। हालांकि कई कपंनियां बेहतरीन डिस्प्ले वाले फोन बना रही है। इसी तरह की समस्या को देखते हुए वैज्ञानिको ने अपने आप टूटने वाली स्क्रीन को जोड़ने की तकनीक बनाई है।

वैज्ञानिकों ने एक विशेष प्रकार का ग्लास खोज निकाला है जो टूटने के बाद खुद जुड़ जाएगा। सेल्फ-रिपेयरिंग ग्लास मोबाइल फोन इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव वाली बात है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए, इस ग्लास की मदद से सेल्फ-हीलिंग डिस्प्ले और ग्लास बैक पेश करना संभव होगा।

यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो में शोधकर्ताओं ने यह खोज उस दौरान की जब वह एक नए असंजक (adhesives) पर रिसर्च कर रहे थे। अगर इस ग्लास पर थोड़ा सा प्रेशर डालेगें तो यह कुछ सेकंड में वापस जुड़ सकता है। फिलहाल यह खोज अपने शुरुआती चरण में है। लेकिन, स्मार्टफोन की दुनिया में यह ग्लास एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा।

Updated : 25 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top