Home > Archived > पतंजलि छत्तीसगढ़ में बनाएगी कृषि और हर्बल प्रसंस्करण पार्क

पतंजलि छत्तीसगढ़ में बनाएगी कृषि और हर्बल प्रसंस्करण पार्क

पतंजलि छत्तीसगढ़ में बनाएगी कृषि और हर्बल प्रसंस्करण पार्क
X

रायपुर। योग गुरू बाबा रामदेव का पतंजलि ग्रुप छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 671 करोड़ का निवेश कर कृषि और हर्बल प्रसंस्करण पार्क बनायेगा। उनके अलावा दो अन्य कम्पनियों द्वारा राज्य में लगभग 91 करोड़ रूपए का निवेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो में किया जायेगा।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से कम्पनी के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने, मनोरमा इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड की ओर आशीष श्राफ और आकृति स्नैक्स प्राईवेट लिमिटेड की ओर से आशीष अग्रवाल ने तथा राज्य सरकार की ओर से वाणिज्य और उद्योग विभाग के विशेष सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने समझौता अनुबंध (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए।

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री को बताया कि कम्पनी द्वारा 671 करोड़ रुपए का निवेश करते हुए ग्राम बिजेताला (राजनांदगांव) में कृषि और हर्बल प्रसंस्करण पार्क बनाया जाएगा।

इस उद्योग में उनके द्वारा आंवला और एलोविरा जूस तथा टमाटर कैचप और कृषि उपजों पर आधारित विभिन्न खाद्य वस्तुओं का उत्पादन किया जाएगा।

Updated : 26 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top